ग्वालियर:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से भरे एक ट्रक को बरामद किया है। इस ट्रक से 120 गांजे के पैकेट बरामद किए गए हैं। जिसका वजन 260 किलो से ज्यादा बताया गया है। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड ट्रक के अलावा ड्राइवर और सह चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। यह गांजा आंध्र प्रदेश से लाया गया था और उत्तर प्रदेश के किसी शहर में ले जाया जा रहा था। जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम शाकिब और मुस्लिफ खान बताए गए हैं।
10 लाख से ज्यादा की कीमत
इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख से ज्यादा आंकी गई है। दरअसल NCB को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से एक ट्रक गांजे की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा है। यह दतिया पहुंच कर भिंड के रास्ते उत्तर प्रदेश जा सकता है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम दतिया के डगरई टोल नाके के पास पहुंची ।जहां चिरुला से पहले एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया। जिसमें 2 लोग सवार थे। ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर भाग पाता इससे पहले ही ब्यूरो और क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए दोनों लोग मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। इस सिलसिले में पुलिस उनसे पूछताछ की कर रही है। इससे पहले भी पिछले साल NCB ने सौ से ज्यादा गांजे के पैकेट बरामद किए थे। उस समय ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस और नारकोटिक्स के अधिकारी अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर इस खेल के असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। खास बात यह है कि गांजे के इन 120 पैकेट को कृषि उत्पादों के नीचे छुपा कर रखा गया था।