जोधपुर: संभाग के पाली जिले में सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। सीमेंट फैक्ट्री में घायल मजदूर के इलाज के बाद मौत होने पर मजदूर भड़क गए। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर पहले फैक्ट्री के बाहर नारेबाजी की। फिर गार्ड की ओर से हवाई फायरिंग किए जाने के बाद मजदूर उग्र हो गए। गुस्साए मजूदरों ने सीमेंट फैक्ट्री के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस की गाड़ियों को भी फूंक दिया। पाली जिला कलक्टर ओर एसपी मौके पर पहुंच मामले को शांत करने में जुटे हैं।
पाली के जैतारण बलाडा-टुकड़ा गांव में सीमेंट फैक्ट्री में झारखंड के रहने वाला मजदूर सत्येंद्र काम करते हुए घायल हो गया। मजदूर सत्येंद्र के घायल होने के बाद फैक्ट्री प्रसासन ने जैतारण अस्पताल में सत्येंद्र को भर्ती करवा दिया। सत्येंद्र को यहां से अजमेर अस्पताल शिफ्ट कर दिया। लेकिन आज इलाज के दौरान मजदूर सत्येंद्र की मौत के बाद फैक्ट्री के मजदूर भड़क गए। पहले सीमेंट फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करने लगे। मजदूरों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायर कर दिया।
हवाई फायर के बाद मजदूर उग्र प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री के मुख्य भवन के साथ बाहर खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी। वही फैक्ट्री में उग्र प्रदर्शन को देख पाली से भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। तो मजदूरों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी। फिलहाल पाली जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच मामले को शांत करने में लगे है।
हवाई फायर के बाद सुरक्षा गार्ड पर हमला
सीमेंट फैक्ट्री के एचआर हेड देवेंद्र सिंह ने बताया कि आज जैसे ही मजदूर सत्येंद्र की मौत की खबर मजदूरों को मिली तो फैक्ट्री के मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सभी मजदूर काम छोड़कर फेक्ट्री के बाहर जमा हो प्रदर्शन करने लगे। लेकिन फेक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्ड ने जैसे ही हवाई फायर किया। सभी मजदूर उग्र हो गए। उन्होंने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर फैक्ट्री गेट पर केबिन और पास खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
मजदूरों का आरोप पहले भी हो चुकी मजदूरों की मौत
फैक्ट्री में विरोध करने वाले मजदूरों ने बताया कि सत्येंद्र की मौत का पहला मामला नही है। इससे पहले भी फैक्ट्री में काम करते कई मजदूरों की मौत हुई है। लेकिन फैक्ट्री प्रसासन हर बार मामले को शांत कर देता है। मजदूरों ने प्रसासन से मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ मृतक सत्येंद्र के परिवार को मुआवजे की मांग की है।