भोपाल:मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पुलिस ने हुक्का लाउंज के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दी है। दरअसल, सीएम शिवराज ने शनिवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालातों पर मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को चेताया कि राज्य में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दें। यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर ड्रग्स या अवैध शराब बिकी तो एसपी जिम्मेदार होंगे।
इसके बाद पुलिस ने बैरागढ़ और एमपी नगर थाना क्षेत्रों में दो हुक्का लाउंज पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने हुक्का एवं तंबाकू और विभिन्न फ्लेवर की नशीली सामग्री बरामद की है। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि लाउंज में मौजूद युवा मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बैरागढ़ थाना पुलिस के मुखबिर से न्यू गोल्डन रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का परोसे जाने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने रेस्टोरेंट पर दबिश दी। छापामारी में पुलिस ने रेस्टोरेंट से दर्जनों हुक्के और हुक्के के फ्लेवर जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि फ्लेवर के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट मैनेजर राकेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस टीम की दस्तक के बाद वहां मौजूद आधा दर्जन युवा मौके से भाग निकले थे।