नागपुर:महाराष्ट्र के नागपुर में एक 13 वर्षीय लड़की ने मौत पर कविताएं और उद्धरण (कोट्स) लिखने के बाद अपने आवास पर फांसी लगा ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक लड़की अजनी क्षेत्र के चंद्रमणि नगर की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा थी।
घटना सोमवार दोपहर एक बजे की है जब बच्ची की मां बाथरूम में थी जबकि उसका भाई अपने घर के ड्राइंग रूम में था। अजनी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “लड़की बेडरूम में पढ़ रही थी। जब उसकी मां बेडरूम में गई तो उसने अपनी बेटी का शव रस्सी से लटका हुआ पाया।”
पुलिस को उसके बेडरूम में लड़की की एक नोटबुक मिली जिसमें वह पिछले दो महीनों से मराठी और अंग्रेजी में मौत पर कविताएं और उद्धरण लिख रही थी। उसने यह भी लिखा कि “कोरोना वायरस फैले और मैं मर जाऊं।” उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि लड़की पढ़ाई में अच्छी थी और हर साल स्कूल में उच्च रैंक हासिल करती थी।
अधिकारी ने लड़की के मां के बयान के हवाले से कहा, “अपनी मां के साथ आखिरी बार बातचीत के दौरान उसका व्यवहार बिल्कुल सामान्य था।” अजनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया।