उदयपुर:रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी समेत परिवार वालों ने हमला कर दिया। परिवार के लोगों ने चाकू, लाठी, सरिया और पत्थर से पुलिस को आगे आने से रोक दिया। इसमें दो कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने हिम्मत दिखाई और आरोपी और उसकी पत्नी को पकड़ कर थाने ले आई। यहां आरोपी की पत्नी ने कांच तोड़ दिया। कांच लगने से एसएचओ भी घायल हो गए। यह मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र का है। घटना मंगलवार सुबह की है।
पुलिस पर बरसाने लगे पत्थर, किया चाकू से हमला
मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल पहले दर्ज रेप के एक मामले में फरार आरोपी इमरान को पकड़ने पुलिस उसके घर पर गई थी। उसके नाम का वारंट भी था जो कोर्ट से जारी हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है। इस पर गंगरार थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दबिश दी। दो कॉन्स्टेबल धर्मपाल और भीमाराम आरोपी के घर की तरफ गए। इस दौरान इमरान और उसके परिवार ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो परिवार वालों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। लाठी और सरिया घुमाने लगे। पुलिस ने जैसे-तैसे इमरान और उसकी पत्नी को पकड़ा और थाने लेकर आई। इसके अलावा उसके भाई और मां को भी हिरासत में लिया गया। चारों पर राजकार्य में बाधा डालना, मारपीट, जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी की पत्नी ने थानाधिकारी के चेंबर में रखा कांच तोड़ा
थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने इमरान और उसकी पत्नी को अपने चेंबर में बुलाया। इस पर आरोपी की पत्नी ने चेंबर में जाकर हंगामा कर दिया। महिला ने टेबल पर रखा कांच तोड़ दिया। कांच थानाधिकारी के पैर में जाकर लगा और वो घायल हो गए। इस पूरी वारदात में थानाधिकारी शिवलाल मीणा के पैर, धर्मपाल के पेट, कोहनी और भीमाराम के कंधे पर गहरी चोट लगी है।