भोपाल:मध्य प्रदेश में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ अभी से तैयारियों में जुटे हैं। वे लगातार पार्टी पदााधिकारियों के साथ मीटिंग कर फीडबेक ले रहे हैं। लेकिन इस बीच कमलनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओ को 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए सख्त संदेश दिया है। इसके अलावा कमलनाथ ने पार्टी की गुटबाजी को लेकर भी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है।
दरअसल पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी में गुटबाजी की बात स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं को गुटबाजी को लेकर दो टूक राय दी है। उन्होंने कहा कि आखिरी 11 महीने में गुटबाजी से काम नहीं चलेगा। हमें 2023 के लिए हाथ जोड़ना पड़े तो हाथ जोड़ों, पैर पड़ना पड़े तो पैर पड़ों, सर झुकाना पड़ेगा तो सर झुकाओ। लेकिन काम करो, 11 महीने के लिए डायरी बनाओ और ये तय करो क्या करना है। लेकिन अगर आप आराम करना चाहते हैं तो बता दीजिए मैं भी आराम कर लूंगा क्योंकि ये निष्ठा की अग्निपरीक्षा है।
कमलनाथ ने आगे कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में आपका मुकाबला भाजपा से नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन और पैसे से था। मैं 42 चुनाव लड़ चुका हूं, पहले हम एक घर पर हाथ रख कर कह सकते थे कि यह कांग्रेस का वोटर है लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। अब एक ही घर के हर सदस्य का अलग-अलग वोट है और हमें इस परिवर्तन को स्वीकार करना होगा।
पीसीसी अध्यक्ष ने बताया कि आज से 30 साल पहले भाजपा के पास बूथ में बैठने के लिए कार्यकर्ता नहीं थे और न ही गांवों के बूथों में शहर से कार्यकर्ताओं को भेजा जाता था। लेकिन आज देखिए स्थिति बदल गई हैं इसलिए जब मैं 100 से 200 लोगों से मुलाकात करता हूं तो आप भी लोगों से मुलाकात करिए।
इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि आज राहुल गांधी हजारो किलोमीटर पद यात्रा कर रहे है। इस दौरान अग्रवाल की भाजपा नेताओ को चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी लोहे का चना है, मुंह में लेने की कोशिश मत करना। अग्रवाल ने कहा कि मैंने विधानसभा वार चर्चा की है, हम कहने बस से जिंदा नहीं होंगे। जिंदा तब होंगे जब कुआ खोदकर पानी निकालेंगे।