जयपुर:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 अक्टूबर को राजस्थान के उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नाथद्वारा श्रीनाथजी दर्शन के लिए रवाना हो जाएंगे। भारतीय वायुसेना के विशेष हेलीकाॅप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सिरोही के ब्रह्मा कुमारीज के कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। जगदीप धनखड़ यहां कुछ देर रुक कर विशेष हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर आबू रोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से ब्रह्मा कुमारीज डायमंड कॉटेज शांतिवन कैंपस के लिए प्रस्थान करेंगे। धनखड़ वहां आयोजित ब्रह्माकुमारीज संस्था के 85वें वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे।
रतनमोहिनी से मुलाकात करेंगे
कार्यक्रम के पश्चात संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात करेंगे। संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर मानपुर हवाई पट्टी से स्पेशल हेलीकॉप्टर से रवाना होकर नाथद्वारा मंदिर पहुंचेंगे। नाथद्वारा दर्शन के पश्चात शाम को स्पेशल हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ भारतीय वायुसेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला कलेक्टर ने संभाला जिम्मा
बता दें, उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए सुरक्षा, स्वागत, काफिला, रूट प्लान, एंबुलेंस मय चिकित्सा व्यवस्था एयर क्रू की आवास भोजन एवं वाहन व्यवस्था सुरक्षा पास प्रवेश व्यवस्था आदि के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंप दिए है।