सिलीगुड़ी:केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की गुरुवार (17 नवंबर) को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक तबीयत बिगड़ गई. नितिन गडकरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अचानक उनका शुगर लेवल गिरने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और केंद्रीय मंत्री को प्राथमिक उपचार दिया गया.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज जिम्पा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने बेचैनी की शिकायत की. डॉक्टरों ने मंच के पीछे ले जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच की. बाद में वह अपनी कार में सवार होकर रवाना हो गए. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारियों को पूरी स्थिति संभालने को कहा.
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए गडकरी ने सिलीगुड़ी में 1,206 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. सूत्रों के मुताबिक अब वह राजू बिष्ट के आवास बरसाना जाएंगे और आराम करेंगे. केंद्रीय मंत्री के इलाज की व्यवस्था उनके माटीगाड़ा स्थित आवास पर की जाएगी. उनके साथ डॉक्टर भी हैं.
मंच पर अचानक बिगड़ी तबीयत
नितिन गडकरी सिलीगुड़ी के शिव मंदिर से सेवक की छावनी तक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. ये कार्यक्रम दार्जिलिंग जंक्शन के पास दागापुर मैदान में आयोजित किया गया था. केंद्रीय मंत्री मंच पर बीमार महसूस कर रहे थे इसलिए कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया गया. सिलीगुड़ी में समारोह के बाद नितिन गडकरी को डालखोला जाना था.
राजमार्ग का किया था उद्घाटन
इससे पहले दिन में, नितिन गडकरी ने एक राजमार्ग का उद्घाटन किया, जो दिल्ली से बिहार के बीच यात्रा के समय को कम से कम 10-15 घंटे कम कर देगा. 92 किलोमीटर लंबा 4-लेन राजमार्ग उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से दक्षिण बिहार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ता है.
नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली पहुंचने में लगने वाले समय को 15 घंटे से घटाकर 10 घंटे कर दिया जाएगा. इससे लखनऊ के रास्ते बिहार से दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा. गडकरी (Nitin Gadkari) ने इससे पहले सोमवार को बक्सर में 3,390 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.