नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और 50 रन की पारी खेली थी। गिल का शानदार फार्म दूसरे वनडे में भी दिखा और उन्होंने 42 गेंदों पर एक छक्का और चार चौकों की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली। बारिश की वजह से रद किए गए एक मैच में गिल और अच्छा स्कोर कर सकते थे, लेकिन मैच खेला ही नहीं जा सका। अपनी इस पारी के दम पर शुभमन गिल ने वनडे में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
भारत की तरफ से बतौर ओपनर अपने वनडे क्रिकेट करियर के पहले 10 इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अब शुभमन गिल के नाम पर दर्ज हो गया। शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 10 पारियों में ओपनिंग की है और उन्होंने इस दौरान कुल 495 रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले ये रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने बतौर ओपनर वनडे में भारत के लिए पहली 10 पारियों में कुल 478 रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में 463 रन से साथ तीसरे नंबर पर है जबकि 432 रन से साथ शिखर धवन चौथे जबकि 425 रन के साथ वीरेंद्र सहवाग पांचवें नंबर पर हैं।
ओपनर के रूप में 10 पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज-
495 रन – शुभमन गिल
478 रन – सचिन तेंदुलकर
463 रन – राहुल द्रविड़
432 रन – शिखर धवन
425 रन – वीरेंद्र सहवाग
शुभमन गिल का वनडे में साल 2022 में प्रदर्शन
साल 2022 में शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और अब तक 11 मैचों में उन्होंने 78.12 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 130 रन रहा है।
2022 में वनडे में शुभमन गिल का प्रदर्शन
11 – मैच
11 – पारियां
625 – रन
78.12 – औसत
104.16 – स्ट्राइक रेट
130 – बेस्ट स्कोर
1 – शतक
4 – अर्धशतक