लखीसराय:लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड चौक पर शनिवार की तड़के सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तीनों तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं घूमने जा रहे थे। इसी दौरान पचना रोड चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीनों हादसे के शिकार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहां सदर अस्पताल भेजा, वही गंभीर रूप से घायल एक किशोर को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार को रेफर कर दिया गया। उसका इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।
पचना रोड किऊल बस्ती शैलेश स्थान निवासी गोपाल पंडित के 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, महेश महतो के 14 वर्षीय पुत्र शक्ति कुमार और मंटू लोहार का 14 वर्षीय पुत्र बासू कुमार सुबह बाइक से कहीं घूमने के लिए निकले थे। घर से तीनों खेलने की बात कहकर निकले थे। किऊल बस्ती से करीब एक किलोमीटर दूर पचना रोड चौक के पास जैसे ही बाइक को नया बाजार की तरफ मोड़ रहे थे तभी नया बाजार से जमुई मोड़ की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में सोनू और बासू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया लेकिन परिजन उसका इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में करवा रहे हैं।
हादसे के कुछ ही समय बाद कबैया थाना का गश्ती वाहन जब मौके पर पहुंचा तो घायल शक्ति कुमार को इलााज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जबकि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद सदर अस्पताल में तीनों के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन बना रहा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घायल को चिकित्सक की सलाह पर विशेष इलाज के लिए परिजन बेगूसराय ले गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।