नई दिल्ली: वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
भारत के लिए खास है यह सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए यह टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी है। यदि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौड़ में बने रहना चाहती है तो उसे यह सीरीज जीतनी होगी। इसके लिए कप्तान केएल राहुल ने टीम की रणनीति पर बात की है।
मीडिया से बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि “टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का क्वालीफिकेशन ध्यान में है इसलिए हमलोगों को आक्रमक होना पड़ेगा। हम जानते हैं कि इस वक्त किस पोजिशन पर हैं और हमें क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा? हम हर दिन, हर सेशन स्थितियों का जायजा लेंगे और उसी हिसाब से खेलेंगे और अपना बेस्ट देंगे।”
हालांकि, उन्होंने कहा कि हम किसी माइंडसेट के साथ नहीं उतरेंगे। हां इस मैदान का अपना एक इतिहास है और आप उसी आधार पर चीजों का मूल्यांकन करेंगे। कम से कम हमारे लिए तो हम वहां जाएंगे और आक्रामक और बहादुरी के साथ खेलेंगे, कोशिश करेंगे कि मैच में रिजल्ट निकले।
केएल राहुल से जब रोहित शर्मा के इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘रोहित हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमारे टीम के कप्तान हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे टीम मिस करेगी। हम आशा करते हैं कि वह जल्द रिकवर करेंगे और दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे।
आपको बता दें कि रोहित को दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद वह इलाज के लिए मुंबई में हैं। बीसीसीआइ की तरफ से पहले टेस्ट में उनके रिप्लेसमेंट का एलान तो कर दिया गया है, लेकिन दूसरे टेस्ट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया।