नई दिल्ली: इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस को उस वक्त एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा जब उन्हें पता चला कि इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बीबीसी के एक शो टॉप गियर के शूट के वक्त दुर्घटना हो गई थी।
इस दुर्घटना में उनके साथ बैठे 45 साल के टीवी एंकर भी चोटिल हो गए। 13 दिसंबर 2022 को सरे के डंसफोल्ड एरोड्रोम में इसकी शूटिंग चल रही थी।
बीबीसी की तरफ से जारी एक अपडेट में कहा गया है कि फ्रेडी टॉप गियर शो के टेस्ट ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। मेडिकल टीम घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।
मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए अलग पहचान रखने वाले फ्लिंटॉफ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट और 141 वनडे मैच में क्रमश: 3,845 और 3,394 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में 226 जबकि वनडे में 169 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। फ्लिंटॉफ 2005 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे लोकप्रिय एशेज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।