नई दिल्ली: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर न केवल सबसे सक्रिय रहते हैं बल्कि हर वो चीज जो उन्हें बुरी लगती है उस पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।
उनकी नई प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच गाबा के मैदान पर खेली गए पहले टेस्ट को लेकर आई है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने महज दो दिन के अंदर टेस्ट मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में केवल 2 दिन में 34 विकेट गिरे।
पिच को लेकर साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भी निराशा जताई। इस मैच को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने भी मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो स्कोर कार्ड शेयर किया और कैप्शन में लिखा ‘त्वाडा कुत्ता कुत्ता, साडा कुत्ता टॉमी’। हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है।
दरअसल उन्होंने जिन दो स्कोर बोर्ड को शेयर किया है उसमें एक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिसबेन टेस्ट का है और दूसरा इंग्लैंड और भारत के बीच पिंक बॉल टेस्ट का है। इस मैच की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच मैच भी दो ही दिन में खत्म हो गया था और तब इस पिच को लेकर खूब आलोचना हुई थी। अब जब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में वही चीज दोबारा हुई है तो कोई कुछ नहीं बोल रहा।
सहवाग ने ब्रिसबेन टेस्ट के स्कोर बोर्ड के साथ लिखा है ब्यूटी ऑफ टेस्ट क्रिकेट और भारत और इंग्लैंड के बीच वाले मैच के स्कोर कोर्ड के साथ लिखा है खराब पिच। सहवाग ने लिखा 142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चले मैच। अगर यह भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने और न जाने क्या-क्या कहा जाता। हिपोक्रेसी की भी एक सीमा होती है।