गुवाहाटी:विराट कोहली (87 गेंदों पर 113 रन ) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साल का पहला वनडे जीत लिया है। टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। उसके कप्तान दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे शतक जमाया। उन्होंने 9वें विकेट के लिए कसुन रजिथा के साथ 73 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम के जीत के इंतजार को बढ़ा दिया।
जीत के हीरो:-विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली। उन्होंने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 57 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। उमरान के अलावा मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के हिस्से एक-एक विकेट आए।
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
- पहला: मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर अविष्का फर्नांडो को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
- दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने कुसल मेंडिस को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर उमरान मलिक ने चरिथ असलंका को विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराया।
- चौथा : 25वें ओवर की 5वीं बॉल पर धनंजया डी सिल्वा को मोहम्मद शमी ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : उमरान मलिक ने 31वें ओवर में पथुम निसंका को अक्षर पटेल के हाथों मिडविकेट की दिशा में कैच कराया।
- छठा : वनिंदु हसरंगा को चहल ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
- सातवां : दुनिथ वेलालगे (शून्य) को उमरान मलिक ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
- आठवां : पंड्या ने 38वें ओवर में करुणारत्ने को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।