नई दिल्ली: एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन यह पाकिस्तान में आयोजित किया जा सकेगा या फिर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा यह फैसला लेना अभी बाकी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी इस मुद्दे पर बीसीसीआई से बात करना चाहते हैं।
पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से यह कहा जा रहा है कि यदि गुरुवार को होने वाले आईएलटी20 लीग के उद्घाटन के मौके पर बीसीसीआई सचिव आएं तो पीसीबी चीफ नजम सेठी इस मौके पर उनसे बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि जय शाह इस ओपनिंग सेरेमनी में जाएंगे या नहीं।
यदि जय शाह इस ओपनिंग सेरेमनी में जाते भी हैं तो क्या वह इस मामले में पाकिस्तान चीफ नजीम सेठी से बात करना पसंद करेंगे। पीसीबी की तरफ से पहले ही बीसीसीआई पर मनमानी करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं जब एसीसी की तरफ से एशिया कप का शेड्यूल जारी किया गया था, उस वक्त भी पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि बिना उनसे पूछे यह कार्यक्रम जारी किया गया है।