नई दिल्ली:एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के पूल डी में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ रहा। मुकाबला काफी रोमांचक था और कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-0 से हराया था। उस मैच में स्थानीय खिलाड़ी अमित रोहिदास और मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने गोल किए थे। वहीं, पूल डी में इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेल्स के खिलाफ 5-0 से शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में अब दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं। वहीं स्पेन ने वेल्स को हराया और 2 अंक हासिल किए।