अमृतसर: अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी पूजा पी ने 9 से 12 जनवरी, 2023 तक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) अमृतसर, पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप- 2023 में कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप का आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कैंपस के इंडोर मल्टीपरपज़ जिम्नेज़ियम में किया गया। इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न 200 विश्वविद्यालयों के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पूजा पी का नाम खेल जगत के उभरते सितारों में शुमार है, जिनकी प्रतिभा की चमक देश-विदेश में तेजी से फैल रही है। ‘तथास्तु भव नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड’ संस्था पूजा पी के विकास के लिए सूत्रधार की भूमिका निभा रही है।
इस मौके पर पूजा ने कहा, “तथास्तु भव नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड को दिल से धन्यवाद, जो खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए लगातार सराहनीय काम कर रहे हैं। मैं, जीवन में कड़ी मेहनत में विश्वास करती हूं और मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। खेल हो या जीवन का संघर्ष… मैं अपनी दृढ़ता की चमक बिखेरकर और सकारात्मकता फैलाकर अपने देश को गौरवान्वित करती रहूंगी।
ग़ौरतलब है, तथास्तु भव नेटवर्क्स एक मार्केटिंग कंपनी है जो मुख्यतः देश के युवा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। संस्था द्वारा गत वर्षों में कई भारतीय निशानेबाज, ताइक्वांडो प्लेयर्स, जिम्नास्टिक चैंपियंस के विकास, प्रचार प्रसार हेतु प्रशंसनीय कार्य किया गया है।