उदयपुर: राजस्थान में दौसा पुलिस ने गुरुवार को अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद कर एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। यह विस्फोटक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के तीन दिन पहले बरामद होने से हड़कम्प मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे का उद्धाटन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।
65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ 13 कनेक्ट वायर मिले
बताया गया कि 12 फरवरी को प्रधानमंत्री की दौसा की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिले भर में सतर्कता बरती जा रही थी। इसी बीच सदर थाना क्षेत्र में खान भांकरी रोड पर पुलिस ने मार्ग से गुजर रही एक पिकअप की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। पिकअप में 40 पेटी में 360 गुल्ले 10 क्विंटल, 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ 13 कनेक्ट वायर मिले।
अवैध रूप से भारी मात्रा में विस्फोटक ले जाया जा रहा था
पुलिस ने पिकअप चालक व्यास मोहल्ला दौसा निवासी राजेश मीणा से विस्फोटक परिवहन करने का लाइसेंस, परिवहन के आज्ञा पत्र तथा परमिट मांगा, जो उसके पास नहीं था। इस तरह पिकअप चालक अवैध रूप से भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। सदर थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि पिकअप चालक से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वह विस्फोटक कहां से लाया और किस प्रयोजन से कहां लेकर जा रहा था।
अभी तक जांच से यह पता चला कि पिकअप चालक राजेश मीणा ना तो विस्फोटक सामग्री परिवहन का प्रशिक्षित चालक है और ना ही उसके साथ विशेषज्ञ ब्लास्टर था। बिना बिल तथा वाउचर के वह बिना अग्निशमन यंत्र के विस्फोटक ले जा रहा था।