उदयपुर:माण्डवा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला की आत्महत्या के बाद मायके वालों ने दामाद के भाई की हत्या कर उसकी लाश पेड़ पर टांग दी। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुजरात के पोसीना थाना क्षेत्र के चन्दराणा गांव में मोतीराम की पत्नी गीता बेन ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। गीता की मौत के बाद उसके मायके वाले अपने दामाद और उसके घर वालों से रंजिश रखने लगे। दरअसल, गीता के घरवालों का कहना था कि उसकी हत्या की गई है।
मोतीराम के भाई का अपहरण
बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को मोतीराम के भाई वासु का अपहरण हो गया था। अपहरण के पीछे गीता के भाई भैराराम और उसके दोस्तों का हाथ था। अपहरण के अगले ही दिन वासु की लाश पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने शव पेड़ से उतरवाया और कोटड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी पहुंचाया।
हत्या से पहले की गई मारपीट
पोस्टमार्टम से पता चला कि मौत से पहले उसके भाई वासु की बेरहमी से पिटाई की गई। उसके सिर, ललाट, मुंह, हाथ, कमर, पीठ तथा पैरों पर कई गंभीर चोटें मिलीं। साथ ही गला घोंटकर उसकी जान ली गई।
अपहरण और हत्या का केस दर्ज
माण्डवा थाना पुलिस ने इस घटना को लेकर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी लादूराम, पप्पू राम, कन्हैयालाल उर्फ कुनी, थावरा तथा लुकेश उर्फ लुकिया को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों को लेकर उनसे माण्डवा थाने में पूछताछ की जा रही है।