सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्र देव की उपासना के लिए समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से आरोग्यता, धन, समृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। जिस जातक की कुंडली में चंद्र दोष है, उसे भी इस दिन पूजा-पाठ करने से लाभ मिलता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को सोमवार के दिन तनाव और कई प्रकार के दोष से मुक्ति के लिए उपवास रखना चाहिए, साथ ही भगवान शिव व चंद्र देव की उपासना करनी चाहिए। इसके साथ साधकों को कुछ नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन की गई छोटी सी गलती भी बड़े दुष्परिणाम का कारण बन सकती है।
सोमवार के दिन ना करो यह कार्य
- सोमवार के दिन व्यक्ति को शक्कर का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। साथ ही इस दिन किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध का दान नहीं करना चाहिए।
- इस बात का ध्यान रखें कि आप उत्तर, पूर्व या आग्नेय दिशा में यात्रा न करें। ऐसा करना यदि जरूरी है तो कुछ कदम उल्टी दिशा में चलकर इन दिशाओं में यात्रा को शुरू किया जा सकता है।
- सोमवार के दिन माता-पिता से किसी भी प्रकार का वाद-विवाद ना करें। साथ ही भूल कर भी अपने कुल देवी-देवता का अपमान ना करें। ऐसा करना पाप की श्रेणी में आता है और व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
- सोमवार के दिन राहु काल में यात्रा करने से बचें और इस अवधि में किसी भी प्रकार के आध्यात्मिक व शुभ कार्य को शुरू न करें। ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार करें।
- सोमवार के दिन शनि देव से संबंधित भोजन व वस्त्र धारण न करें। भोजन में बैंगन, सरसों का साग, काला तिल, मसालेदार सब्जी और कटहल इत्यादि का सेवन ना करें। इस दिन काले, नीले, कत्थई व जामुनी रंग के वस्त्र धारण ना पहनें।
- डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।