जयपुर:कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है। उन्होंने विधायक दल की बैठक के मुद्दे पर गहलोत के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई में हुई देरी पर सवाल उठाए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख, अनुशासनात्मक समिति तत्कालीन पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ खुली अवहेलना के संबंध में निर्णय में विलंब का सबसे अच्छा जवाब दे सकते हैं।
सचिन पायलट ने कहा, ‘जयपुर में मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) ने 25 सितंबर (पिछले साल) को विधायक दल की बैठक बुलाई थी, वह बैठक नहीं हुई। केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जु खरगे थे। बैठक में जो कुछ भी होता वह एक अलग मुद्दा है, सहमति या असहमति, लेकिन बैठक नहीं होने दी गई।’
वहीं, प्रधानमंत्री को लेकर पायलट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं। राजस्थान पर फैसला जल्द किया जाना चाहिए ताकि चुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार किया जा सके। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दो रैलियां की है।