जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को एसएमएस मेडिकल कालेज के सामने एक महिला कपड़े उतारकर सड़क के डिवाइडर पर बैठ गई। जानकारी करने पर सामने आया कि वह महिला पेश से सरकारी अस्पताल में नर्स है जो साल, 2020 से पदस्थापन आदेश की प्रतिक्षा में (एपीओ) चल रही है। जब लोगों ने महिला को कपड़े पहनने के लिए लोगों ने बोला तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष तक प्रकरण की जानकारी पहुंची।
महिला को पुलिसकर्मियों ने पहनाया कपड़ा
इसके बाद एसएमएस पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । पुलिसकर्मियों ने महिला को कपड़े पहनाकर पुलिस थाने पहुंचाया । पुलिस थाना अधिकारी नवरत्न धूलिया ने बताया कि महिला करीब 36 साल की है। अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि वह 2020 से एपीओ चल रही है। महिला ने इस बारे में कई वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी शिकायत देकर बहाल करने का आग्रह किया है । नौकरी में रहते हुए वह ब्यावर में तैनात थी।
एपीओ से नाराज होकर महिला ने उठाया यह कदम
जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही और बिना बताए नौकरी पर नहीं पहुंचने के कारण उसे ब्यावर के तत्कालीन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी ने एपीओ किया था। कई बार उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद उसका एपीओ आदेश निरस्त कर ड्यूटी पर नहीं लगाए जाने से नाराज होकर महिला बुधवार को कपड़े उतारकर डिवाइडर पर बैठ गई।
थाना अधिकारी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार नहीं लग रही है। उसने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस तरह की हरकत की है। फिलहाल उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।