नई दिल्ली:भारतीय टीम के दिग्गज सौरव गांगुली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है, जिसे सुनकर ऑस्ट्रेलिया खेमें में खलबली मचनी तय है। सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना चाहिए। गांगुली का मानना है कि कंड़ीशन भारत के पक्ष में है और ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी।
रेव स्पोर्ट्स से गांगुली ने कहा, ”मैं 4-0 देख रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा। इन परिस्थितियों में हम बेहतर टीम हैं।”
भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच बने, उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट हॉल भी लिया। जडेजा सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने दो मैच में 17 विकेट लिए हैं। जेडजा ने 48 के औसत से 96 रन बनाए हैं।
दिल्ली टेस्ट में मिली जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में बराबरी करने में भी मुश्किल होने वाली है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023 में ऑस्ट्रेलिया के अभियान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। वह नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रन से हार गए थे।