आज फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक है। इसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। उदया तिथि होने के कारण आज आमलकी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। आमलकी एकादशी को आंवला एकादशी भी कहते हैं। इसके अलावा आज रंगभरी एकादशी भी है। जानिए हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज का दिन शुभ मुहूर्त, पंचांग, व्रत और राहुकाल।
आज का शुभ समय
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 2 मार्च को सुबह 6 बजकर 39 मिनट से शुरू
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 3 मार्च को सुबह 9 बजकर 1 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 06 बजकर 45 मिनट से दोपहर 3 बजकर 43 मिनट तक
सौभाग्य योग- सुबह से लेकर शाम 6 बजकर 45 मिनट तक
शोभन योग- शाम 6 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा।
व्रत- आमलकी एकादशी 2023
आमलकी एकादशी हिंदुओं के लिए एक पवित्र उपवास माना जाता है। माना जाता है कि इस एकादशी का पालन करने से व्यक्ति भगवान विष्णु के धाम ‘बैकुंठ’ में पहुंच जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। इस दिन स्नान दान के साथ आंवला का दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस साल एकादशी पर काफी खास संयोग बन रहा है।