6 अप्रैल का दिन शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों के लिए बहुत ही खास है। इस दिन शनि की साढ़े साती वर्तमान में चलने वाली राशियों धनु, मकर और कुंभ के लोगों को हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए। आपको बता दें कि मकर राशि में शनि की साढ़े साती 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इसलिए इस राशि के जातकों को हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए। हनुमान जयंती का दिन इसके लिए बहुत ही खास है। इस दिन शनि की साढ़ेसाती वाले और ढैया के जातक शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं।
साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और शनिदोष भी कम होंगे। दरअसल कुंडली में शनि के दोषों से पीड़ित लोगों को हनुमान जी की हमेशा पूजा अर्चना करनी चाहिए। इस बार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है और इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।