मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को जो पुरुष क्रिकेट टीम के सालाना करार की घोषणा की उसमें कई चौंकाने वाले बदलाव हुए। एक तरफ जहां बोर्ड ने सात खिलाड़ियों को अपने करार से बाहर कर दिया तो वहीं पांच नए खिलाड़ियों को शामिल भी किया गया। जिन पांच खिलाड़ियों को बोर्ड ने सालाना करार की लिस्ट में शामिल किया वो खिलाड़ी संजू सैमसन, दीपक हुडा, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत हैं। इस बार अन्य कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ तो वहीं कुछ का डिमोशन भी हुआ।
धवन को किया गया रिटेन
इस बार भारतीय टीम के सीनियर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को इस करार में रिटेन किया गया जो चौंकाने वाला रहा क्योंकि वो टेस्ट या टी20 तो नहीं खेल रहे हैं। हां, वो वनडे जरूर टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे, लेकिन दिसंबर के बाद से उन्हें इस टीम में भी मौका नहीं मिला। तो फिर बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों शिखर धवन को वार्षिक अनुबंध का हिस्सा बनाया गया। धवन को पिछले साल की तरह इस बार भी सी ग्रेड में ही शामिल किया गया जिसमें खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
अगले वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं शिखर धवन
शिखर धवन को सालाना करार दिया जाना शायद इस बात का संकेत है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अभियान के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दरअसल भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर है और अगर उनका ऑपरेशन होता है तो वो कम से कम छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में भारत को मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों का चयन करते हुए उन्हें तैयार भी करना होगा। इसके अलावा भारत को कुछ बेहतरीन ओपनर्स की भी जरूरत है।
अभी टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा व ईशान किशन जैसे ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर धवन भी वर्ल्ड कप स्किम का हिस्सा बनें तो भारत के पास विकल्प बढ़ जाएगा। इसके अलावा धवन के पास गिल और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों से ज्यादा अनुभव इन बड़े टूर्नामेंट में खेलने का है जिसका फायदा भारत को मिल सकता है। धवन अगर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करें तो ये भारत के लिए काफी अच्छा होगा। वैसे धवन के लिए आईपीएल 2023 काफी अहम होने वाला है।
संजू सैमसन के पास भी है वर्ल्ड कप में खेलने का मौका
इसमें कोई शक नहीं है कि संजू सैमसन बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम में निरंतर मौका मिलने के अभाव में उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। भारत में इस बार वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत चोटिल हैं। पंत का चोट कब तक ठीक होगा और वो क्या वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
अगर पंत टीम में नहीं हैं तो भारत के पास पार्ट-टाइम विकेटकीपर केएल राहुल हैं और ईशान किशन हैं। हालांकि यहां पर भारत को एक विशुद्ध कीपर की जरूरत है जो बेहतरीन बल्लेबाज भी हो तो संजू सैमसन शानदार विकल्प हैं और शायद इसका फायदा उन्हें मिल जाए, लेकिन इसके लिए उन्हें आईपीएल 2023 में परफॉर्म करना होगा।