मुंबई:इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत ICC वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वहीं चर्चा चल रही थी कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने मुकाबले बांग्लादेश में खेलेगा। इस बीच समाचार-पत्र दैनिक भास्कर को ICC के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच भारत के अलावा किसी और देश में कराने को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
दरअसल हाल ही में ICC जनरल मैनेजर वसीम खान ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच भारत में नहीं, बल्कि बांग्लादेश में खेले जाएंगे। ICC अधिकारी ने इस बयान पर कहा कि हम लोग यह सुन कर अचंभित है। इसका कोई आधार नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि ICC के बैठक में कभी इस पर विचार नहीं किया गया है, क्योंकि वर्ल्ड कप के मेजबानी भारत को सौंपी गई है। साथ ही भारत की ओर से अब तक पाकिस्तान के मैच कहीं और कराए जाने को लेकर किसी ने रिक्वेस्ट नहीं की है।
पिछले हफ्ते की ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में होंगे, लेकिन भारतीय टीम के जितने भी मैच होंगे, उन्हें UAE, ओमान या श्रीलंका में से किसी एक जगह शिफ्ट कराया जा सकता है। इस बात को लेकर वसीम ने पाकिस्तान के मैच बांग्लादेश या श्रीलंका में कराने की बात कही थी।
एशिया कप सितंबर में
इस बार का एशिया कप सितंबर के शुरुआती सप्ताह में होना है। 13 दिनों तक चलने वाले 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। उनके साथ एक टीम क्वालिफाई करके पहुंचेगी। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं।
न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे भारत के मैच
एशिया कप के शुरुआती स्टेज में भारतीय टीम 2 मैच खेलेगी। एक भी मैच जीतने पर टीम सुपर-4 स्टेज में पहुंचेगी, जहां उसे 3 मैच खेलने होंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल में भी पहुंची तो वह टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेलेगी। भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में उस मुकाबले को भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही शिफ्ट किया जाएगा।
इंग्लैंड का नाम भी न्यूट्रल वेन्यू में शामिल
एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू में फिलहाल UAE, ओमान और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड का नाम भी सामने आ रहा है क्योंकि इंग्लैंड में भारत-पाक मैच को देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शक पहुंचते हैं। हालांकि इंग्लैंड को मेजबानी मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि UAE और ओमान में इससे पहले एशिया कप और IPL के मैच सितंबर के दौरान आयोजित किए जा चुके हैं। ऐसे में एशिया के ही किसी देश को भारत के मैचों की मेजबानी मिलने की उम्मीद है।
जय शाह ने लिया था टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला
पिछले साल अक्टूबर में BCCI सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में एशिया कप होस्ट होने पर निर्णय लिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। जय शाह के मुताबिक, भारत सुरक्षा कारणों से एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।