नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने रविवार सुबह इसी पुष्टी की। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए ओपनिंग मुकाबले में छक्का बचाने के प्रयास में बाउंड्री पर विलियमसन के घुटने में चोट लगी थी। यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह दोबारा मैदान पर नहीं उतरे और बल्लेबाजी के दौरान साई सुदर्शन ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर उनकी जगह बल्लेबाजी की।
अभी आईपीएल की शुरुआत ही हुई है तो ऐसे में केन विलियमसन का टूर्नामेंट से बाहर होने गुजरात के लिए बड़ा झटका है। क्रिकेट के गलियारों में बातें चल रही है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ उनका रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। जब स्टीव स्मिथ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया।
आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हुए स्मिथ ने कहा ‘मुझे नहीं पता कि मैं क्वालीफाई कर पाऊंगा या नहीं, मैंने खुद को नीलामी में शामिल भी नहीं किया था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई संभावना है। इसलिए, शायद मैं अगले साल ही खेलूं, हम देखेंगे कि हम कहां जा सकते हैं।’
बता दें, हाल ही में हुई बीग बैश लीग में स्टीव स्मिथ ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने बल्ले से खूब धूम मचाई थी। ऐसे में वह गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कौन केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट बनता है।