जयपुर:राजस्थान में विधानसभा चुवाव पूर्व फीडबैक लेने के लिए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सीएम गहलोत ने आज कांग्रेस विधायकों से वन टू वन संवाद किया। रंधावा ने टोंक जिले के कांग्रेस विधायकों से भी चर्चा की। लेकिन सचिन पायलट गैर हाजिर रहे। पायलट ने अपने समर्थकों संग खेतड़ी और शाहपुरा में शक्ति प्रदर्शन किया। पहले दिन अजमेर संभाग का नंबर रहा। ऐसे में टोंक जहां से सचिन पायलट विधायक हैं उन्हें भी आज ही फीडबैक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन पायलट का झुंझुनू में शहीद के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम पहले से तय था। ऐसे में सचिन पायलट इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचें। हालांकि, सचिन पायलट कैंप के विधायकों का कहना है कि कांग्रेस के वन टू वन संवाद से पहले पायलट का कार्यक्रम तय हो गया था। इसे शक्ति प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता है। सचिन पायलट कांग्रेस के सच्चे सिपाही है। अनुशासित सिपाही है।
दरअसल, राजस्थान में इस बार कांग्रेस पार्टी में ही सरकार कैसे रिपीट हो इसे लेकर सीएम गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी बात कहते रहते हैं लेकिन दोनों के तरीके बिल्कुल अलग अलग होते हैं। जहां पायलट के मुद्दे भ्रष्टाचार और सत्ता में बैठे चेहरों के बदलाव को सरकार रिपीट होने का मंत्र बता रहे हैं, तो वही गहलोत अपनी योजनाओं के जरिए जनता के बीच जाकर सरकार दोहराना चाहते हैं। पायलट अपने मुद्दे को लेकर अनशन कर चुके हैं, तो गहलोत आज से प्रभारी रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बैठकर अजमेर और जोधपुर संभाग के सभी विधायकों के साथ वन टू वन बैठक करते नजर आएंगे। वहीं 18 अप्रैल को उदयपुर, कोटा और भरतपुर और 20 अप्रैल को बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों से वन टू वन चर्चा होगी।
दूसरी तरफ रविवार रात को जयपुर पहुंचे रंधावा ने साफ कह दिया राजस्थान का कांग्रेस प्रभारी मैं हूं। इस नाते इस मामले को प्रभारी के तौर पर मैं ही देख रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ को क्या इस तरह का कोई आदेश जारी हुआ है यदि है तो वो आदेश मुझे या मीडिया का दिखा दें। सचिन पायलट ने आज सोमवार सुबह 11 बजे जयपुर के शाहपुरा के परमानंद धाम पर धार्मिक कार्यक्रम में और 2 बजे झुंझुनू जिले की खेतड़ी विधानसभा में टिब्बा बसाई में शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसे सीधे तौर पर 11 अप्रैल के अनशन के बाद पायलट का पहला शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।