नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने करीब 15 दिन पहले टीम का ऐलान किया था, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मंगलवार 25 अप्रैल को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन किया है। कुल 15 सदस्यीय टीम बीसीसीआई की चयन समिति ने इस खिताबी मैच के लिए चुनी है।
सूर्या बाहर, रहाणे की वापसी
बीसीसीआई ने जिस 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। उसमें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है, जबकि दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2022-23 के सीजन में काफी रन बनाए थे। इसके अलावा उनके चयन होने का कारण ये भी है कि टीम के पास नंबर 5 पर कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है, जो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेला हो।
5 पेसर टीम में शामिल
इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी वजह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की फाइनल फिफ्टीन में कुल 5 तेज गेंदबाज हैं। बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को चुना है। स्पिनर के तौर पर आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हैं। विकेटकीपर के रूप में केएस भरत हैं और बैकअप विकेटकीपर केएल राहुल होंगे।
टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाद्कट
कहां होगा WTC Final?
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का फाइनल लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा। हालांकि, आईसीसी ने बारिश को ध्यान में रखते हुए 12 जून रिजर्व डे के रूप में रखा है। इस टूर्नामेंट के पहले चक्र का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसे कीवी टीम ने जीता था।