जयपुर:वह खुद को एक आईएएस अधिकारी बताता था। अपने मकान मालिक से उधार भी ले रखा था। और तो और मकान मालिक की बेटी को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी सच्चाई सामने आई। मकान मालिक को पता चला कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाला शख्स फरार हो चुका था।
राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले से खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले एक 27 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सरजीत सिंह जाटव के रूप में हुई है। फर्जी आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह जाटव के घर में बतौर किराएदार रहता था। अपने मकान मालिक को उसने खुद को एक आईएएस अधिकारी बताया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान फर्जी आईएएस अधिकारी सरजीत ने अपने मकान मालिक की बेटी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। साथ ही उसने अपने मकान मालिक से 2.75 लाख रुपए भी उधार ले लिए। कुछ दिनों बाद सरजीत के मकान मालिक को पता चला कि वह आईएएस अधिकारी नहीं है। इसके बाद उन्होंने मथुरा गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी सरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।