जयपुर:राजस्थान में अपनी ही सरकार की फजीहत करा रहे विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। ‘लाल डायरी’ दिखाकर गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे गुढ़ा को पुराने केस में घेर लिया गया है। गुरुवार को उनके घर जोधपुर पुलिस पहुंची। पॉक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज एक केस में राजेंद्र गुढ़ा पर ऐक्शन लिया गया है।एक दिन पहले ही लाल डायरी के कुछ पन्ने सार्वजनिक करते हुए गुढ़ा ने खुद को जेल में डाले जाने की आशंका जाहिर की थी।
बुधवार को रात ही पुलिस की एक टीम जोधपुर से गुढ़ा के घर पहुंची। हालांकि, पूर्व मंत्री घर पर मौजूद नहीं है। टीम उनका घर पर इंतजार कर रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस केस को लेकर अधिक जानकारी देने से इनकार किया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उनके थाने में राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और इसकी जांच के लिए वे पहुंचे हैं। गुढा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बसपा के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए गुढ़ा कभी गहलोत सरकार के संकटमोचक बने थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री से उनके रिश्ते खराब हो गए। बागी तेवर अख्तियार कर चुके गुढ़ा ने पिछले दिनों विधानसभा में यह कहकर सरकार कि किरकिरी करा दी कि मणिपुर की बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। मंत्री रहते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाले गुढ़ा को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने एक लाल डायरी दिखाते हुए दावा किया कि इसमें गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत मौजूद हैं।