यह घटना अलवर के बानसूर के हरसोरा थाना अंतर्गत के नारोल गांव की है। यह घटना शुक्रवार की सुबह हुई। बताया जाता है कि पिछली रात को मृतक वशीम अपने चाचा केलड़का और एक अन्य युवक अजहरुद्दीन के साथ पेड़ों की कटाई करने के लिए रामपुर गए थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि वन विभाग की एक गाड़ी इलाके में गस्त कर रही है। इससे डर कर उन्होंने पेड़ काटना बंद कर दिया। तीनों मौके से भागने लगे। पता चला कि वन विभाग की गाड़ी हरसोरा की तरफ से उनका पीछा कर रही है।
जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को लगी कि वन विभाग की टीम पेड़ काटने वालों का पीछा कर रही है। ग्रामीणों की भीड़ ने रास्ते में जेसीबी लगाकर पेड़ काटने वाले युवकों की पिकअप को रोक लिया। वन विभाग के कर्मियों और गांव के लोगों की भीड़ ने पिकअप में बैठे लोगों पर हमला कर दिया। भीड़ ने वसीम नाम के युवक की जमकर पिटाई कर दी। हालत नाजुक होने पर वन विभाग के अधिकारी उसको कोटपूतली अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जमा किए। कोटपूतली जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. रंजीता शर्मा कोटपूतली बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंची और जानकारी ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है। नीमराना एएसपी जगराम मीणा ने बताया कि मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। छानबीन चल रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वारदात में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पीड़ित तैय्यब खान की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 17 अगस्त को उनके बेटे वसीम ने ग्राम रामपुर (बानसूर) से लकड़ी खरीदी थी। इस लकड़ी को भरने के लिए युवक शाम को मौके पर गए थे। ये युवक रात को करीब 10 बजे जब लकड़ी भर रहे थे तब उन्हें सूचना मिली की वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचने वाले हैं। फिर युवक गाड़ी लेकर घर की ओर चल दिए। वन विभाग की जीप RJ 14 UD 1935 उनका पीछा करने लगी। युवक कुछ दूर पहुंचे थे कि एक जेसीबी ने उनका रास्ता रोक लिया।
पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, मुस्लिम युवकों ने जब गाड़ी रोकी तो कुछ लोग JCB से उतरे। यही नहीं वन विभाग की जीप से भी कुछ लोग उतरकर आगे बढ़े। सभी ने युवकों को बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया। कुछ के हाथों में धारदार हथियार, शरिया और लठ भी थे। ऐसा एफआईआर में आरोप लगाया गया है। इस घटना में वसीम की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से यह भी कहा गया है कि पुलिस ने उन्हें बचाया। पीड़ितों की ओर से कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।