भोपाल:मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राज्य की महिलाओं को कई स्पेशल गिफ्ट दिए। ‘मामा’ ने इस सावन के महीने में घरेलू गैस 450 रुपए में देने का ऐलान किया है। साथ ही ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की है। सीएम ने राज्य की महिलाओं को राखी के लिए 250 रुपए देने की बात कही है। इसी के साथ उन्होंने और भी कई ऐलान किए। अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर अटैक किया है। उन्होंने सीएम शिवराज के ऐलान को ‘क्रूर झूठ’ भी कह दिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान जारी कर कहा, ‘कोई व्यक्ति भारत के एक पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन का इस्तेमाल अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए इस तरह भी कर सकता है यह मैंने कभी सोचा भी नहीं था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री को बहनों के रक्षा सूत्र से सरोकार नहीं, वे सिर्फ सत्ता के सूत्र अपने हाथ में रखने के खोखले सपने सजा रहे हैं। वे रक्षा बंधन के कोमल संबंधों को नहीं, सिर्फ सत्ता बंधन के कुत्सित स्वार्थ को देख रहे हैं।’
सिलेंडर वाले ऐलान पर उठाया सवाल
कमलनाथ ने कहा कि आज रविवार है और 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इसके बीच में सिर्फ दो दिन है। राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में इतने बड़े मंच से मुख्यमंत्री ने कह दिया कि सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। क्या यह घोषणा सिर्फ 2 दिन के लिए की गई है, क्योंकि रक्षाबंधन तो सावन के महीने का अंतिम दिन होगा। कमलनाथ ने आगे कहा कि अभी तक किसी को भी नहीं पता कि इस 450 रूपए के गैस सिलेंडर के लिए कौन पात्र होगा या कौन अपात्र होगा। इस तरह से देखा जाए तो रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के संबंध में किए गए कार्यक्रम में चौहान ने अपने जीवन का सबसे बड़ा और क्रूर झूठ बोल दिया है।
कमलनाथ ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने 100 यूनिट तक बिजली पर 100 रुपए बिल आने की बात अपने भाषण में कही है। लगता है कि चौहान स्मृतिदोष का शिकार हो गए हैं। 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली तो 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार दिया करती थी।’ कमलनाथ ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि अब तीन महीने बाद जो कांग्रेस की सरकार बनने वाली है उसमें तो 100 यूनिट का बिल जीरो रुपए आएगा और 200 यूनिट तक का बिल आधा हो जाएगा।
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट घोषणा कर चुकी है कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को 1,500 रुपए प्रतिमाह देगी। आज इतने बड़े कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने बहुत घुमा फिरा कर 1,250 रुपए महिलाओं को देने की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह रुपया दिया जाएगा या नहीं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले से 3,000 रूपये महीना देने का इश्तिहार मध्यप्रदेश की सड़कों पर लगा रखा है। जिसके मन में कपट होता है, उसकी भाषा भ्रष्ट हो जाती है। मुख्यमंत्री की लड़खड़ाती जवान भी इसी बात की गवाही दे रही है।