भोपाल:मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार गिरने के पीछे की कहानी भी बताई। कमलनाथ ने कहा कि मुझे दो महीने से पता था कि मेरी सरकर के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसकी शुरुआत हुई थी जब बीजेपी राज्यसभा में दूसरी सीट चाहती है, तो उन्होंने कुछ विधायकों से बातचीत करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मुझे पता चल गया था कि अब मेरी सरकार गिरने वाली है। लेकिन ये बातें छुपी नहीं रहतीं। आज सब कुछ खुला है, सब जानते हैं कैसे सौदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अगर डेढ़ साल तक सरकार चलाने के बाद मैं सौदा करने को तैयार हो जाता तो हमारी सरकार बच जाती। कमलनाथ ने कहा कि उस दौरान मेरे पास विधायक आते थे और कहते थे कि मुझे आज 5 करोड़ रुपये मिले हैं। तब मैं उनसे कहता कि ठीक है मौज करो, तो विधायक ने कहा कि मेरे चार साल और हैं। इन्होंने कहा कि 20 करोड़ देंगे, मैं तो इतना कमा नहीं पाउंगा। तो मैंने फिर कहा कि मौज करो। पैसे संभालकर रखना।
कमलनाथ ने आगे कहा कि जो भी हमें छोड़कर गए, वह मुझे बेंगलुरु से फोन करते थे। वहां से कहते थे कि उन्हें ऑफर दिया जा रहा है कि इस्तीफा दे दो और पांच करोड़ ले लो। लेकिन मैं सौदे के लिए तैयार नहीं था। कमलनाथ ने कहा कि जो विधायक इस्तीफा देकर गए थे वो वे मुझे फोन करके बताते थे कि कितने पैसे मिले हैं। आज भी बीजेपी के बहुत सारे विधायक मेरे टच में हैं, लेकिन उन्हीं विधायकों को कांग्रेस में शामिल किया जाएगा जिन्हें स्थानीय संगठन अपनी सहमति देगा।