जयपुर:बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गहलोत ने कहा, ‘देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इनकम टैक्स की छापेमारी कर रही है। न चाहते हुए भी ईडी और इनकम टैक्स को लोगों के घरों में घुसना पड़ता है। उन्होंने राजस्थान में भी ईडी का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
गहलोत ने गुरुवार को 1410 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास-उद्घाटन समारोह किया। इस दौरान उन्होंने जयपुर में 980 करोड़ रुपये की लागत की महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजना के चरण 1-सी और जेडीए के लगभग 430 करोड़ रुपये की लागत के नौ विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम ने लक्ष्मी मंदिर चौराहे पर 7 स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा, ‘न्यूज में ईडी की बातें चल रही थीं, कहीं चांदी मिली, कहीं सोना मिला, कहीं पैसा मिला। क्या सरकार का कोई मंत्री या अधिकारी पकड़ा गया है? क्या आप सोच सकते हैं कि लोकतंत्र कहां जा रहा है? हमें इसका भी सामना करना होगा।’
पेपर लीक मामलों पर गहलोत ने कहा कि पेपर लीक पूरे देश में होते हैं। पिछली सरकार के दौरान भी 11 से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, लेकिन सरकार ने एक भी कार्रवाई नहीं की। हमारी सरकार पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून लेकर आई है।’ सीएम ने पूर्वी राजस्थान नहर 7 परियोजना के मुद्दे पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय का है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आए थे और उन्होंने वादा किया था कि वह इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करेंगे। आज जल शक्ति मंत्री राजस्थान से हैं, लेकिन वह इतने ‘निकम्मे’ व्यक्ति हैं कि इस परियोजना के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि यह पहली बार है कि राज्य के हर व्यक्ति को योजनाओं का कुछ न कुछ लाभ मिला है। राज्य सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाकर 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को राहत पहुंचाई। प्रदेश में गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जा रहा है।केंद्र सरकार को भी देशभर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। लम्पी बीमारी से मरने वाली गायों के लिए पशुपालकों को प्रति गाय 40,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। साथ ही कामधेनु पशु बीमा योजना के माध्यम से, राज्य सरकार अब प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं को 40,000 रुपये का मुफ्त बीमा प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बड़ी चौपड़ से रामगंज होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक (2.85 किमी) चरण 1सी की आधारशिला रखी। 980 करोड़ रुपये की लागत वाला यह चरण दिल्ली रोड और आगरा रोड से जयपुर सीमा को सीधी और आसान कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ”यह गर्व की बात है कि जयपुर में मेट्रो का विस्तार हो रहा है. सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो के दूसरे चरण को पूरा करना भी हमारा सपना है।
गहलोत ने कहा, ”परिवहन को लेकर दुनिया भर की सरकारें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाती हैं। इसमें कोई फायदा या नुकसान नहीं देखा जाता। आज जयपुर मेट्रो में प्रतिदिन 50,000 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। जब देश के अन्य बड़े शहरों में मेट्रो नहीं थी। तब हमने वर्ष 2009 में जयपुर मेट्रो की आधारशिला रखी। इसका काम भी रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ।” सीएम के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि इसी संविधान के कारण गहलोत सीएम हैं। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार की जांच हो रही है, तो उन्हें समस्या क्यों हो रही है? ईडी ने छापेमारी में करोड़ों की काली कमाई और कई किलो सोना-चांदी बरामद किया है। किस बात से हताश हैं गहलोत?’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ईआरसीपी की संशोधित योजना मांगी है लेकिन उन्होंने इसे अभी तक जमा नहीं किया है।