जयपुर:राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत को भले ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया है, लेकिन वह खुद यह साफ करने में जुटे हैं कि यदि जीत मिली तो एक बार फिर कुर्सी पर वही बैठेंगे। हाल ही में इस बात को संकेत में कहने वाले गहलोत ने अब और खुलकर दावेदारी पेश की है। गहलोत ने कहा है कि यदि लोग उनके नाम पर वोट देंगे तो वह पद क्यों छोड़ेंगे। गहलोत की ओर से यह कहे जाने के बाद अब नजरें सचिन पायलट पर होंगी जो कांग्रेस की जीत के बाद कमान मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में गहलोत ने मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पेश की और यह भरोसा जताया कि इस बार राजस्थान में तीन दशक पुराना रिवाज बदल जाएगा। राजस्थान में 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की सरकार की परंपरा पर गहलोत ने कहा, ‘मुझे लगता है इस बार यह रिवाज बदल जाएगा। हमने योजनाओं और प्रॉजेक्ट्स के साथ बहुत अच्छा काम किया है। लोगों ने महसूस किया है कि राज्य के इतिहास में कभी ऐसा काम नहीं हुआ था। राजस्थान मॉडल की अब दूसरे राज्यों में भी चर्चा हो रही है। यह रेगिस्तानी राज्य है जो सूखा प्रभावित और पिछड़ा भी है। लेकिन इसके बावजूद हम गवर्नेंस का मॉडल बन गए हैं।’