जयपुर:कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट दिया है। सात मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। इनमें बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव और बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल शामिल हैं।
इसके अलावा, गंगानगर से निर्दलीय राजकुमार गौड़ को टिकट नहीं मिला है। खिलाड़ी लाल बैरवा को सचिन पायलट समर्थक माना जाता है। इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। 49 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
Congress releases a list of 56 candidates for the upcoming election in Rajasthan.
Gourav Vallabh to contest from Udaipur. pic.twitter.com/WVaI9SKHdP
— ANI (@ANI) October 31, 2023
21 अक्टूबर को आई पहली लिस्ट
कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी कर दी थी। इस लिस्ट में 33 नामों को शामिल किया गया था। इनमें से 32 नामों को फिर से मौका दिया। जबकि, अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा से ललित यादव का नाम नया था। वहीं, पहली लिस्ट आने के लगभग 30 घंटों के बाद ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का दूसरी लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी कर दी थी। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। 43 उम्मीदवारों में से 5 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में 43 में 36 विधायकों को फिर से रिपीट किया गया था।
नवंबर से शुरू होंगे नामांकन
कांग्रेस की सूची नामांकन में जिन प्रत्याशियों का नाम आ चुका है। इनके नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने से ही शुरू होगी। 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। इसके बाद 9 नवंबर तक नामांकन वापिस लिया जा सकेगा। 25 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को गिनती होगी।