सतना:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गए हैं। पीएम मोदी लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश पहुंचे और सतना में रैली की। पीएम ने मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के साथ केंद्र सरकार के कामकाज भी गिनाए। कांग्रेस के अलावा दो दशक की एंटी इनकंबेंसी से लड़ रही भाजपा के लिए पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव वाला दांव अभी से चल दिया है। पीएम अब अपने चेहरे पर वोट मांग रहे हैं। पीएम ने कहा कि एमपी में भाजपा को मिलने वाले हर वोट से वह दिल्ली में मजबूत होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से भारत का डंका विश्व में बज रहा है और दुश्मनों के हौसले पस्त हैं। पीएम ने कहा कि एक वोट से तीन कमाल होगा। उन्होंने कहा, ‘एमपी के चुनाव में आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आपका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है। आपका वही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा। आपका वही वोट, भ्रष्टाचारी कांग्रेस को MP की सरकार से सौ कोस दूर रखेगा। यानी एक वोट, तीन कमाल!’ उन्होंने कहा कि संतों और देश की जनता का आशीर्वाद है कि आज भारत का गौरव विश्व में नई बुलंदी पर पहुंचा है।
पीएम मोदी ने महिला वोटर्स को साधने की कोशिश करते हुए कहा कि इस बार माताएं-बहनें मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेंगी। केंद्र सरकार की कई योजनाओं और मध्य प्रदेश सरकार से चलाई जा रही लाडली बहना योजना की लाभार्थियों की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत से चुनाव देखे। वर्षों तक तो मैं चुनाव लड़ाता रहा, बाद में लड़ने की भी नौबत आई। इस बार मध्य प्रदेश का चुनाव बहुत दिलचस्प है। इस बार मध्य प्रदेश का भविष्य मेरी माताएं-बहनें तय करने वाली हैं।’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता शोर मचाते हुए इधर-उधर भाग रहे हैं। पीएम ने यह भी कहा कि एमपी को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। पीएम ने कहा, ‘मतदान में अभी इतने दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है। जब गुब्बारे की हवा तेजी से निकलती है तो वह कैसे लड़खड़ाता है और शोर मचाते हुए इधर-उधर जाता है। इसी तरह हारते हुए कांग्रेस के नेता इधर-उधर भागते हुए शोर ही शोर मचा रहे हैं। कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। कांग्रेस के थके हारे चेहरों में यहां के युवाओं को कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए एमपी को भाजपा पर भरोसा है और मोदी की गारंटी पर भरोसा है। यह भरोसा है इसलिए है कि हर देशवाशी जानता है कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी।’