जयपुर:राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया है। वायुसेना का विमान एयरपोर्ट पर पोल से टकराया। जयपुर एयरपोर्ट पर संख्या 39 पर हादसा हुआ। विमान को पार्किंग एप्रन में लगाते समय हादसा हुआ। विमान का एक हिस्सा पोल से टकराया। हालांकि इस दौरान विमान को अधिक नुकसान नहीं हुआ। मामले की जांच जारी है।
ऐसा जोधपुर एयरपोर्ट पर भी हुआ था
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में बड़ा विमान हादसा होते होते बचा था। लैडिंग के दौरान पक्षियों से टकराने से विमान का संतुलन बिगड गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित तरीके से लैडिंग करवा दी गई। विमान में एक सौ से अधिक यात्री थे। जेट एयरवेज का एक विमान जोधपुर एयरपोर्ट पर उतर रहा था, तभी तीन पक्षी उड़ते हुए विमान से टकरा गए। पक्षियों के टकराने से विमान में चिंगारी निकलने लगी। यह देख यात्री भी घबरा गए और क्रू सदस्य भी।
पक्षियों से टकराने के बाद महिला पायलट ने तत्काल ही विमान को हवा में उठा लिया और फिर कुछ देर बाद सुरक्षित तरीके से विमान की लैटिंग करवाई गई। विमान से पक्षियों के टकराने, चिंगारी निकलते देख एयरपोर्ट अथोरिटी के कर्मचारियों व अफसरों की सांसें फूल गई थी। सुरक्षित विमान उतारने पर यात्रियों ने पायलट की सराहना की और बधाईयां दी।