जयपुर:राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद मंगलवार को अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई। पार्टी पर्यवेक्षकों की के सामने हार पर मंथन के बाद बाहर निकले सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को अभी से तैयारियों में जुटना है। राजस्थान में हार को लेकर पायलट ने यह भी कहा कि कुछ कमियां रही हैं और इस बात को स्वीकार करना पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा गहलोत के नेतृत्व में चली सरकार की ओर था जिस पर वह खुद कई सवाल उठा चुके हैं।
उम्मीद थी की जीतेंगे, सबने मेहनत की: पायलट
पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अलग-अलग विधायकों से राय लेकर चर्चा की जा रही है। उनसे राय ले रहे हैं कि भविष्य में क्या करना पड़ेगा। मुझे लगता है कि अभी चुनाव संपन्न हुए हैं। आप सभी जानते हैं कि बहुत जल्द लोकसभा चुनाव हैं। इसके लिए हमें अभी से जुटना होगा। यह बात सही है कि हमें राजस्थान में बहुत उम्मीद थी कि दोबारा सरकार बनेगी। पूरी मेहनत के साथ हमने चुनाव लड़ा। सब लोगों ने बहुत मेहनत की। खरगे जी, राहुल जी और प्रियंका जी ने लगातार सभाएं कीं।’
‘कमियों को स्वीकार करना होगा, लंबी चर्चा की जरूरत’
पायलट ने कहा, ‘कुछ कमियां रहीं हैं। इस बात को स्वीकार करना पड़ेगा कि कुछ कमियां रहीं। क्या वह कमियां थीं और उनका सुधार कैसे होगा। और कितना जल्दी हम कर पाएंगे, यह बहुत जरूरी है। इस पर एक अच्छी लंबी चर्चा की जरूरत पड़ेगी। उसका विश्लेषण भी किया जाएगा। मैंने पहले भी कहा कि इसका आत्मचिंतन भी होगा और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी कैसे बेहतर विकल्प बन सकती है यह हम सबका ध्येय है।’