जयपुर:राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम फेस घोषित नहीं करने पर बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने ट्वीट किया-विधानसभा चुनावों के परिणाम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी BJP अपने मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है। इससे ध्यान भटकाने के लिए एक राज्यसभा सांसद के घर हुई IT की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर मुद्दा बनाने का असफल प्रयास कर रही है। IT विभाग को तत्काल बुलेटिन जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए। परन्तु BJP को बताना चाहिए कि आम जनता मुख्यमंत्री चयन को लेकर कब तक असमंजस की स्थिति में रहेगी और जनहित के कार्य प्रभावित होते रहेंगे।
कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बता दें राजस्थान में नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कल मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। नए सीएम को लेकर मंथन होगा। सीएम रेस में दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रेस में शामिल है। हालांकि, महंत बालकनाथ ने खुद को रेस से अलग कर लिया है। जबकि माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रेस से बाहर हो चुके हैं। क्योंकि वजह यह है कि पार्टी को अगर शेखावत को सीएम बनाना ही था तो विधायक का चुनाव लड़वाते है। लेकिन ऐसा नहीं किया है। मतलब साफ है शेखावत रेस से बाहर हो चुके है। दीया कुमारी, किरोड़ी लाल, ओम माथुर और वसुंधरा राजे प्रमुख दावेदार है।