बाड़मेर:राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पेट दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल गई, थी इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया। घटना बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र की है।
चाकू की नोक पर दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत के बाद 14 साल की नाबालिग पीड़िता अपने भाई के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल गई थी। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ होने के चलते उसका भाई उसे वहां छोड़कर पास ही के बाजार में कुछ सामान लेने गया। इस बीच आरोपी नासिर खान, जो कि पीड़िता को पहले से जानता है, उसे अस्पताल के डिलीवरी रूम में ले गया और वहां पर चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
अश्लील फोटो और वीडियो से ब्लैकमेलिंग
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना लिया और पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसके वीडियो और फोटो वायरल कर देगा और उसे मार देगा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के तीन दिन बाद मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि घटना 16 मई की है लेकिन मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा पीड़िता को धमकाने के बाद वह अपने भाई को बिना कुछ बताए उसके साथ वापस घर लौट गई। घर लौटने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पहले तो सामाजिक बदनामी के डर से घर वालों ने मामला दर्ज नहीं कराया लेकिन शुक्रवार को पीड़िता अपने परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
पीड़िता को पहले से जानता है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को पहले से जानता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एसी रिपेयरिंग और सर्विस का काम करता है और इसी के चलते ही दो-तीन महीने पहले पीड़िता के घर सर्विस के लिए गया था। पुलिस ने बताया कि इसी जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने अस्पताल में पीड़िता को पहले अपने पास बुलाया और बाद में चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया।
मामला दर्ज, आरोपी फरार
गुडामालानी थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चौधरी ने बताया कि अब तक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।