मावली जैन मित्र मंडल का 16 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन जिरावला पार्श्वनाथ से हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ । मावली मित्र मंडल की मीटिंग भी जीरावला में सफलता पूर्वक संपन्न हुई । रात्री विश्राम नाकोड़ा तीर्थ में रखा गया । और 30 दिसंबर को प्रातः आरती करने के पश्चात लाभार्थी परिवार मातुश्री विजय लक्ष्मी स्व. प्रकाशचंद्रजी के सुपुत्र हितेश – राजेश डागलिया परिवार बैंड बाजे व छप्पन भोग वरघोड़ा द्वारा जिनेश्वर भवन से होते हुए मंदिर तक नाचते गाते हुए और जयकारों से झूमते हुए संघ के सभी सदस्य के साथ और पैदल चल कर आए भिंडर व खमनोर से नाकोड़ा जी मंदिर पहुंचे । उसके पश्चात दोपहर पार्श्व/भैरव भक्ति नाकोड़ा परिसर के पद्मावती हॉल में महान और ऐतिहासिक भक्ति का सफल आयोजन हुआ । इस भक्ति के दौरान लाभार्थी परिवार को मंच पर सम्मान के साथ बिठाकर भक्ति के बीच में मावली मित्र मंडल के अध्यक्ष चंचल जैन, गजेंद्र सामोता, विजय सिंह जी कुमठ, हेमेंद्र सामोता, कपिलेश सियाल द्वारा बहुत ही आकर्षक भेरू जी की तस्वीर, मोमेंटो व अभिनंदन पत्र देकर हितेश/राजेश डागलिया का सम्मान किया गया। और विजय लक्ष्मी स्व.प्रकाशचंद्र जी का सम्मान मावली महिला मंडल अध्यक्ष ललिता खेरोदिया, चांद देवी धाकड़, उषा सामोता, सीमा बडाला, आभा सियाल द्वारा अभिनंदन पत्र देकर माला से बहुमान किया गया । भक्ति के साथ साथ बीच में श्री जैन भैरव मंडल गोवंडी के नरेश जैन, कमलेश जैन, राकेश जैन का सम्मान चंचल जैन गजेंद्र सामोता, हेमंत सामोता,कपिल सियाल ने तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया । सम्मान के इसी क्रम में राजेश के अथिति में सजीली_प्रवेश जैन, उनकी बहन जियाजी, अंकलजी, भुवा फूफाजी द्वारा विजय लक्ष्मी स्व प्रकाशचंद्र के सुपुत्र एवम पुत्र बधु हितेश, राजेश, डिंपल, रीयू और पैदल संघ लेकर आए बहन और जियाजी का भी सम्मान तिलक माला और साल द्वारा किया गया । विशेष आकर्षण में लाभार्थी परिवार द्वारा मावली संघ के फैमिली वाइज, बहन बेटियों, व गोवंडी भैरव मंडल के फैमिली सदस्यो को बहुमान के रूप में एक बहुत ही लुभावना केरी बैग दिया गया । इस तीर्थ यात्रा को सफल बनाने में विजय सिंह कुमठ, नानालाल धाकड़, सागरमल लोढ़ा, मदन मेहता,पारस लोढ़ा , चंचल जैन, गजेंद्र सामोता, प्रवेश जैन, हेमंत सामोता, कपिलेश सियाल, किशन पगारिया, मोहित मेहता, प्रवीण मेहता, संजय बोहरा, महावीर कुमठ, राजेंद्र खेरोदीया, मुकेश खटवड, कमलेश चपलोत, अभिषेक बडाला, आशीष बडाला, दिनेश खटवड व श्री जैन भैरव मंडल गोवंडी वालो का तीर्थ यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।