रांची:दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को छापेमारी से पहले चकमा देकर निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंच गए हैं। करीब 40 घंटे तक ‘लापता’ बताए गए हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सामने आए। सीएम आवास के पास अचानक उनका काफिला नजर आया। चेहरे पर मुस्कुराहट और हाथ हिलाते हुए सीएम आवास में दाखिल हुए सोरेन तुरंत ऐक्शन में आ गए। सीएम आवास में जुटे विधायकों के साथ उन्होंने अगल कदम पर मंथन शुरू किया।
विधायकों की बैठक में कल्पना, अटकलें तेज
सर्किट हाउस में एकत्रित होने के बाद सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक सीएम आवास पहुंचे। विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी नजर आईं। इसके बाद से एक बार फिर कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ईडी के रुख को देखते हुए झामुमो को आशंका है कि 31 जनवरी को पूछताछ के दौरान सोरेन को गिरफ्तार किया जा सकता है। पेशी से पहले हेमंत सोरेन प्लान ‘बी’ को लागू करना चाहते हैं।