रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद को पाक-साफ बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को देश के लोकतंत्र की काली रात बताते हुए राजभवन पर भी साजिश का आरोप जड़ दिया। उन्होंने आदिवासी कार्ड खेलते हुए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने दलितों और वंचितों के शोषण की बात करते हुए कहा कि आंबेडकर को भी धर्म बदलना पड़ा था।
हेमंत सोरेन ने कहा, ‘… 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई है। मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं चकित हूं।’