खूंटी:पुलिस ने पीएलएफआई के दो हार्डकोर उग्रवादी मंगरा कुम्हार और सुखलाल सांडी पुर्ती को पुलिस ने खूंटी थाना क्षेत्र के डड़गमा मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने कार्बाइन जब्त की है, जो अपग्रेड की गई है, यह एके 47 की तरह काम करेगी। कार्बाइन में एक मैग्जीन लगी थी, इसमें 10 गोलियां थी। दोनों गिरफ्तार उग्रवादी पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
इनमें मंगरा कोनसेया और सुखलाल लड़ाउली गांव का है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर नोएल सांडी पुर्ती का दो दस्ता सदस्य हथियार के साथ डड़गमा गांव की ओर आ रहा हैं। इसके बाद एसपी ने खूंटी के थानेदार पिंकू कुमार यादव, एसआई रजनीकांत, भजनलाल महतो, चूड़ामनि टुडू समेत सशस्त्रत्त् बल के जवानों की टीम को सूचना के सत्यापन और जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस की टीम अनिगड़ा-बारूडीह रोड से डड़गमा जाने वाली सड़क की ओर बढ़ी तो दोनों उग्रवादी कार्बाइन के साथ खड़े मिले।
पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। हालांकि पुलिस ने आशंका जताई है कि इनके साथ कुछ और भी उग्रवादी होंगे, जो पुलिस को देखकर भाग निकले। गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को पीएलएफआई की गतिविधियों से संबंधित कई अहम जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पीएलएफआई संगठन विस्तार में जुटा
पीएलएफआई के छोटानागपुर रिजनल कमेटी के सचिव लाका पाहन को चार मई को मुरहू थाना क्षेत्र के कोटा गांव में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इसलिए पीएलएफआई खूंटी, मुरहू और अड़की इलाके की जिम्मेदारी किसी बड़े उग्रवादी को सौंपने की कोशिश कर रही है। इसमें अब तक दो नाम सामने आए हैं नोएल सांडी पुर्ती और रोड़े। इसी क्रम में नोएल सांडी पुर्ती ने अपने दस्ते के लोगों को संगठन के विस्तार करने के लिए शहर से करीब डड़गमा और उसके आसपास के गांवों में भेजा था, परंतु पुलिस ने उनमें से दो उग्रवादियों को कार्बाइन के साथ गिरफ्तार कर लिया।