नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव पहले दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राह पर चलते हुए केजरीवाल भी लाड़ली बहन वाली स्कीम लेकर आए हैं। दरअसल दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया है।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को 2024-25 का वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार 18 साल से अधिक उम्र की दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये प्रदान करेगी, जिसमें AAP सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देगी ताकि वे किताबें खरीदने जैसे छोटे-मोटे खर्चों को पूरा कर सकें।” आतिशी ने कहा, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़े भाई की भूमिका अदा करते हुए इस योजना को लाने का फैसला किया।
क्या है लाडली बहना स्कीम
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना स्कीम लॉन्च की थी और इसमें सभी महिलाओं को पहले एक हजार, फिर 1250 और फिर हर महीने 3 हजार रुपए प्रति महीना देने का ऐलान किया था। ये योजना 5 मार्च 2023 को शुरू हुई थी जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के अकाउंट में एक-एख हजार रुपए भेजने शुरू कर दिए थे।
76 हजार करोड़ का बजट पेश
इस बीच, दिल्ली सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि बजट राम राज्य पर आधारित है जो शहर के लोगों के जीवन में सुधार करना चाहता है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के हस्तक्षेप के कारण बजट का आकार 2014-15 में 30940 करोड़ रुपये से बढ़कर 76,000 करोड़ रुपये हो गया है।
दिल्ली में 2024-25 के शिक्षा बजट में 16,396 करोड़ का प्रावधान
आतिशी ने कहा कि साल 2014-15 में शिक्षा का बजट 6514 करोड़ रुपये था। इस बार 2024-25 के बजट में 16,396 करोड़ का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री जी हमेशा कहते हैं चाहे दो सड़क और फ्लाईओवर काम बन जाएं, लेकिन शिक्षा के लिए पैसा कम नहीं होना चाहिए।