जयपुर: जिला परिषद की बैठक के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। बैठक में शामिल एक महिला बीडीओ अचानक रोने लगीं। हाथ में माइक लेकर बीडीओ ने पंचायत समिति के प्रधान के पति पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी ने भरी बैठक में कहा कि उनका ट्रांसफर करा दिया जाए।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कृष्णा माहेश्वरी कहती हैं कि चाकसू पंचायत की मैं बीडीओ हूं और मैं इतना परेशान हो गई थी कि मैं मानसिक तनाव में आ गई थी और मुझे छुट्टी लेनी पड़ी। इसके बाद अचानक बीडीओ रोने लगती हैं। उनके हाथ में माइक है और वो कहती हैं कि उन्हें काफी प्रताडि़त किया जा रहा है।
यह बैठक जिला प्रमुख रमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जानकारी के मुताबिक, जब चाकसू पंचायत समिति की बीडीओ से उनके क्षेत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माइक थामने के बाद अपनी परेशानी बतानी शुरू कर दी। बीडीओ ने चाकसू प्रधान उगंता चौधरी के पति बद्री नारायण चौधरी पर आरोप लगाए कि वे महिलाओं पर कमेंट करते हैं।
ऑफिस के एक-एक कमरे में जाकर फाइलों को बिना पूछे देखने लगते हैं। ऐसी फाइलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। पंचायत समिति में भय का माहौल है। यहां अब कोई काम नहीं कर सकता। मैं इनकी गुलामी नहीं कर सकती।
इतना कहते-कहते वो रोने लगती हैं। तब ही वहां कुछ अन्य महिलाएं आकर उन्हें संभालती हैं। इधर बीडीओ के आरोपों पर प्रधान उगंता चौधरी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने बीडीओ द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि बीडीओ उन्हें अनपढ़ कहती हैं। दोनों ही तरफ से आरोप लगाए जाने के बाद जिला प्रमुख ने इसकी जांच कराए जाने की बात कही है।