पटना:पटना पुलिस ने बेऊर इलाके में स्थित पंजाब नैशनल बैंक में 50 लाख की डकैती करने वाले वांटेड अपराधी गुंजा सहनी उर्फ राजा सहनी उर्फ अभिषेक सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया। गुंजा खगड़िया जिले का रहने वाला है। वह रवि पेशेंट गिरोह का सदस्य है। लंबे समय से फरार चल रहा था। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के सदस्य हाजीपुर स्थित ग्रामीण बैंक में डकैती करने वाले थे। इससे पूर्व ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। डकैतों को अगमकुआं थाना इलाके के धनुकी मोड़ के समीप से पकड़ा गया है।
गिरोह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में सक्रिय था। पकड़े गये अपराधियों में गुंजा के अलावा चिकू कुमार उर्फ छोटू (वैशाली), ऋषभ कुमार उर्फ लुटुस (पीएमसीएच क्वार्टर), चंद्रकेत उर्फ चंदु (वैशाली) और विशाल पासवान (वैशाली) शामिल हैं। अगमकुआं थानेदार सुधीर कुमार के मुताबिक अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 14 गोलियां और दो बाइक बरामद की गयी है। रवि के जेल में रहने पर लुटुस ने गिरोह की कमान संभाल रखी थी।
एसएसपी ने बताया कि ये लुटेरे राजीवनगर थाना इलाके में स्थित एक गैंग एजेंसी में डकैती करने वाले थे। इंद्रपुरी में एक घर में भी लूटपाट करने की साजिश रची थी। सारण जिले में स्थित एक गुड़ व्यवसायी और पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर के यहां भी अपराधियों ने डाका डालने की योजना बनायी थी।
डकैती के पहले वीडियो रिकॉर्डिंग करते थे
डकैती से पहले अपराधी टार्गेट किये गये व्यवसायिक संस्थानों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते थे। कोलकाता में डॉक्टर के घर की वीडियो रिकॉर्डिंग डकैतों ने कर ली थी। एसएसपी के मुताबिक पटना के राजीवनगर इलाके में स्थित एक गैस एजेंसी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी अपराधियों ने करवायी थी। साजन ज्वेलर्स में लूटपाट के बाद लुटेरों का गिरोह कोलकाता की ओर भाग गया था। वहां सभी ने एक डॉक्टर के घर को टार्गेट किया था।
रवि और आशीष को लुटुस ने भगाया था
वर्ष 2019 के दौरान रवि पेशेंट और पापिया घोष हत्याकांड में शामिल आशीष पेशी के दौरान भाग गये थे। दोनों को ऋषभ उर्फ लुटुस ने ही भगाया था। पुलिस राजमणि ज्वेलर्स लूटकांड के मामले में रवि को रिमांड पर लेगी।
पांचो लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद इन कांडों का हुआ खुलासा
अगमकुआं: साजन ज्वेलर्स में लटपाट इसी गिरोह ने की थी
पत्रकारनगर: राजमणि ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई डकैती में इसी गैंग का हाथ था
गोपालपुर: उज्जवल आयरण में लूटपाट में ये अपराधी शामिल थे
गौरीचक: भगवती ट्रेडर्स में हुई लूटपाट में इसी गैंग का हाथ था
रामकृष्णानगर: मां अजनासो ट्रेडर्स में हुई लूट में यह गिरोह शामिल था
सुल्तानगंज: गुलबी घाट पर बिकाऊ की हत्या ऋषभ कुमार उर्फ लुटुस ने करवायी थी
पीरबहोर: एंबुलेंस के झगड़े में पीएमसीएच में फायरिंग में लुटुस का हाथ था
नालंदा: सोहसराय में सुहागन ज्वेलर्स में लूट के दौरान हत्या में यही गैंग शामिल था
पटना के एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘इस गिरोह के अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सभी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। लुटेरा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।’